नई दिल्ली: जिन सड़कों पर आम दिनों में वाहनों और लोगों की भीड़ दिखाई देती थी. वहां आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. पूरा माहौल लॉकडाउन जैसा नजर आ रहा है. यह लॉकडाउन जिला प्रशासन ने नहीं, बल्कि नवयुग मार्केट व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लगाया है. उन्होंने इसे सेल्फ लॉकडाउन का नाम दिया है. इसके अंतर्गत आगामी 2 मई तक बाजार में इसी तरह सन्नाटा दिखाई देगा. दुकानों पर ताले इसलिए लगाए गए हैं, ताकि आम आदमी को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंःनवविवाहित जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी व्यापारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में गाजियाबाद के नवयुग मार्केट व्यापार मंडल ने प्रदेश में शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है.