नई दिल्ली/गाजियाबाद: आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. झुग्गी में आग लगने की वजह से गरीब परिवार की रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ सभी सामान भी जलकर खाक हो गया. झुग्गी में भीषण आग लगने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है. झुग्गी में मौजूद लोगों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई.
मामला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके की श्री राम कॉलोनी का है जहां देर रात झुग्गी में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बता दें कि झुग्गी में जो परिवार रहता है वह सब्जी बेचने का काम करता है. इस आग में उनकी सब्जी की ठेलियांं जलकर राख हो गईं. यही नहीं झुग्गी में खड़ी हुई एक बाइक भी जल गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप