ETV Bharat / city

जानिए अनलॉक के पहले दिन कैसे रहे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार के हालात - गाजियाबाद में 2021 अनलॉक के बाद खुले बाजार

सुबह से पूर्ण रूप से बाजार खुलने(market open) के बाद अब शाम के समय व्यापारियों का कहना है कि जितनी उनको उम्मीद थी उतना रोजगार नहीं हो पाया है. ग्राहकों(customers) का बाजार में नामो निशान तक नहीं है.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/08-June-2021/12054162_736_12054162_1623106008396.png
खुले बाजार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के डेढ़ महीने बाद अनलॉक(unlock 2021) होने पर व्यापारी सुबह 7:00 बजे से ही अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंच गए थे. जिनको उम्मीदे थी कि सोमवार से पूर्ण रूप से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खुलने(market open)पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ बढ़ेगी और उनकी दुकानदारी में इजाफा(increase in sales) होगा.

जानिए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार के हालात

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर और मोदीनगर क्षेत्र में अनलॉक के पहले दिन बाजारों में कोई खास खरीदारी देखने को नहीं मिली है. व्यापारियों का कहना है कि जितना उन्होंने अंदाजा लगाया था. उसकी आधी भी खरीदारी नहीं हुई है. हालांकि व्यापारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे पूर्ण रूप से बाजार खुलेगा खरीदारी बढ़ेगी और उनका रोजगार पटरी पर लौटेगा.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद DM ने UNLOCK को लेकर जारी किए आदेश, मामले बढ़ने पर खत्म हो सकती है छूट

व्यापारी परमिंदर का कहना है कि आज बाजार पूर्ण रूप से खुला है. लेकिन बाजारों में ग्राहक(customers) नहीं है. क्योंकि लोगों के पास लॉकडाउन की वजह से रोजगार नहीं(no employment due to lockdown) हैं. इसलिए बाजार में ग्राहक का नामो निशान नहीं है. व्यापारी का कहना है कि लॉकडाउन लगने से पहले थोड़ा बहुत व्यापार पटरी पर लौटा था. लेकिन अब फिर से रोजगार ठप हो गया है.


धीरे-धीरे रोजगार के पटरी पर लौटने की उम्मीद

अन्य व्यापारियों का कहना है कि आज बाजार खुलने से उनकी उम्मीदें जगी हैं धीरे-धीरे कुछ दिनों में रोजगार पटरी पर आ जाएगा. हालांकि लॉकडाउन(lockdown) के बीच व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसमें उनकी सरकार ने भी कोई खास मदद नहीं की थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के डेढ़ महीने बाद अनलॉक(unlock 2021) होने पर व्यापारी सुबह 7:00 बजे से ही अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंच गए थे. जिनको उम्मीदे थी कि सोमवार से पूर्ण रूप से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खुलने(market open)पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ बढ़ेगी और उनकी दुकानदारी में इजाफा(increase in sales) होगा.

जानिए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार के हालात

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर और मोदीनगर क्षेत्र में अनलॉक के पहले दिन बाजारों में कोई खास खरीदारी देखने को नहीं मिली है. व्यापारियों का कहना है कि जितना उन्होंने अंदाजा लगाया था. उसकी आधी भी खरीदारी नहीं हुई है. हालांकि व्यापारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे पूर्ण रूप से बाजार खुलेगा खरीदारी बढ़ेगी और उनका रोजगार पटरी पर लौटेगा.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद DM ने UNLOCK को लेकर जारी किए आदेश, मामले बढ़ने पर खत्म हो सकती है छूट

व्यापारी परमिंदर का कहना है कि आज बाजार पूर्ण रूप से खुला है. लेकिन बाजारों में ग्राहक(customers) नहीं है. क्योंकि लोगों के पास लॉकडाउन की वजह से रोजगार नहीं(no employment due to lockdown) हैं. इसलिए बाजार में ग्राहक का नामो निशान नहीं है. व्यापारी का कहना है कि लॉकडाउन लगने से पहले थोड़ा बहुत व्यापार पटरी पर लौटा था. लेकिन अब फिर से रोजगार ठप हो गया है.


धीरे-धीरे रोजगार के पटरी पर लौटने की उम्मीद

अन्य व्यापारियों का कहना है कि आज बाजार खुलने से उनकी उम्मीदें जगी हैं धीरे-धीरे कुछ दिनों में रोजगार पटरी पर आ जाएगा. हालांकि लॉकडाउन(lockdown) के बीच व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसमें उनकी सरकार ने भी कोई खास मदद नहीं की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.