नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद के बाजार करीब दो महीने बाद खुलना शुरू हुए हैं. बाजार खुलने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
गाजियाबाद के सिहानी गेट बाजार में भी व्यापारी पहुंचने शुरू हो गए हैं. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के सिहानी गेट बाजार पहुंची, जहां पर व्यापारी दुकानों की सफाई करते दिखाई दिए.
व्यापारियों के लिए बने मजबूत रणनीति
आज केवल बाजारों को साफ-सफाई के लिए खोला गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियां सोमवार से शुरू होंगी. सिहानी गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने बताया कि बाजार खुलने के बाद व्यापारी खुश तो हैं, लेकिन आने वाला समय व्यापारियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. बीते 2 महीने से दुकानें बंद हैं, लेकिन व्यापारियों को इन 2 महीनों का बिल जमा करना है. प्रदेश सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए जल्द मजबूत रणनीति बनानी चाहिए.
ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे मास्क
सिहानी गेट व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप गर्ग ने बताया कि दुकानें खुलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई तमाम गाइडलाइंस का सख्ती से पूरे बाजार में पालन करवाया जाएगा. बाजार में खरीदारी करने आने वाले तमाम ग्राहकों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी. यहां आने वाले तमाम ग्राहक को मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे, साथ ही उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा.
कई चिंताएं भीं
हालांकि, व्यापारी जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोले जाने को लेकर लिए गए फैसले से खुश हैं, लेकिन व्यापारियों को चिंता सता रही है कि महामारी के दौर में ग्राहक दुकानों तक पहुंचेंगे या नहीं. साथ ही लगातार दो महीने दुकानें बंद रहने के बाद अब व्यापार को पटरी पर लाने में भी कड़ी मेहनत करनी होगी.