नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसानों का गुरुवार को संसद के पास प्रदर्शन होने वाला है. इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर कर्नाटक और यूपी के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में किसान पहुंचे. इस दौरान कर्नाटक किसान शहीद स्मृति दिवस भी मनाया गया. इस बीच राकेश टिकैत ने गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन को लेकर किसानों से चर्चा की.
किसानों ने बताया कि 21 जुलाई 1980 को दो किसान पुलिस की फायरिंग में शहीद हो गए थे. इसके चलते किसान शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया गया है. इस मौके पर कर्नाटक से आए किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों से मुलाकात की. गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन के लिए भी चर्चा की. राकेश टिकैत ने किसान यूनियन के फ्लैग और गमछे लहरा कर कर्नाटक से आये किसानों का अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-संसद मार्च पर अड़े किसान नेता, पुलिस से बातचीत फिर हुई फेल
ये भी पढ़ें-किसान मोर्चा का एलान : संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे 200 किसान रोजाना, एक्शन प्लान तैयार