नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के इस मुश्किल समय में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी गरीब जनता की सेवा करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में मानव सेवा समिति ने अनूठी पहल शुरू की हैं. जिससे वह गरीब व मजदूर लोगों की मदद कर रही हैं.
मजदूर महिलाओं को दिया रोजगार
मानव सेवा समिति के पदाधिकारी और निवर्तमान सभासद पति नगर पालिका परिषद मुरादनगर सोनू त्यागी ने बताया कि वह लोग रोजाना 500 गरीबों के घर खाना पहुंचाने का प्रबंध करते हैं. साथ ही जो लोग उनके लिए खाना बनाते हैं उनको वह रोजाना दो वक्त का खाना और डेढ़ सौ रुपए दिहाड़ी भी देते हैं.
समिति के दूसरे पदाधिकारी देवेंद्र पायल का कहना है कि वह गरीब जनता की सेवा करने के साथ साथ मजदूर लोगों का भी ख्याल रख रहे हैं. इसीलिए इन्होंने कुछ मजदूर महिलाओं को अपने पास काम पर रखा और उनको खाना और डेढ़ सौ रुपए दिहाड़ी देते है. जिससे कि वह अपनी अन्य जरूरतों को भी पूरी कर सकें.