ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, साले के घर रह रही थी बेटी - गाजियाबाद मर्डर

गाजियाबाद में शक की बिना पर जीजा के द्वारा साले की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि जीजा राजकुमार की तलाक शुदा बेटी साले बॉबी शर्मा के यहां रह रही थी, बताया जा रहा है कि यही वजह हत्या का कारण बनी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ghaziabad Murder
गाजियाबाद हत्या
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जीजा राजकुमार शर्मा को ये बात नागवार गुजर रही थी, कि उनकी बेटी अपने मामा, यानी बॉबी शर्मा के घर रह रही है. इसलिए जीजा राजकुमार पर आरोप है कि वो अपने दो साथियों के साथ बॉबी शर्मा के घर पहुंचा और उसने बॉबी शर्मा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट

वहीं बॉबी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, वारदात ने रिश्तों को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है.


दिनदहाड़े हत्या से दहशत

लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां पुलिस पूरी तरह से तैनात है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. चश्मदीदों के मुताबिक 3 लोग आए थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया, और फरार होने की कोशिश की. गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इससे यह भी साफ हो रहा है कि आरोपी हत्या के मकसद से ही आए थे. अचानक यह कदम नहीं उठाया गया, इससे गुस्सा भी जाहिर होता है.


अन्य पहलुओं की जांच

बॉबी शर्मा के यहां राजकुमार की जो बेटी रह रही थी, वह तलाकशुदा है. पुलिस इसलिए अन्य पहलुओं की भी जांच की बात कह रही है. क्योंकि सिर्फ तलाकशुदा बेटी का मामा के घर रहने की वजह से मामा की हत्या हो जाना, पुलिस के गले नहीं उतर रही है. फिलहाल इलाके में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जीजा राजकुमार शर्मा को ये बात नागवार गुजर रही थी, कि उनकी बेटी अपने मामा, यानी बॉबी शर्मा के घर रह रही है. इसलिए जीजा राजकुमार पर आरोप है कि वो अपने दो साथियों के साथ बॉबी शर्मा के घर पहुंचा और उसने बॉबी शर्मा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट

वहीं बॉबी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, वारदात ने रिश्तों को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है.


दिनदहाड़े हत्या से दहशत

लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां पुलिस पूरी तरह से तैनात है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. चश्मदीदों के मुताबिक 3 लोग आए थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया, और फरार होने की कोशिश की. गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इससे यह भी साफ हो रहा है कि आरोपी हत्या के मकसद से ही आए थे. अचानक यह कदम नहीं उठाया गया, इससे गुस्सा भी जाहिर होता है.


अन्य पहलुओं की जांच

बॉबी शर्मा के यहां राजकुमार की जो बेटी रह रही थी, वह तलाकशुदा है. पुलिस इसलिए अन्य पहलुओं की भी जांच की बात कह रही है. क्योंकि सिर्फ तलाकशुदा बेटी का मामा के घर रहने की वजह से मामा की हत्या हो जाना, पुलिस के गले नहीं उतर रही है. फिलहाल इलाके में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.