नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद के डीएम ऑफिस में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिस वालों ने व्यक्ति को पकड़ा और कस्टडी में लिया.
व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा. उसकी नाबालिग लड़की को किसी अन्य धर्म के लड़के ने जबरन अपने पास रखा हुआ है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की, लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही, जिसके कारण उसने यह फैसला लिया. इस पूरे मामले को व्यक्ति द्वारा लव जिहाद का मामला बताया जा रहा है.
पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया मामला बापूधाम थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की लड़की करीब 20 दिन पहले परिवार से नाराज़ होकर घर से निकली थी. मामले में FIR दर्ज है. लड़की को बरामद करने के लिए तुरंत टीमें गठित कर दी गई थी. पुलिस लगातार लड़की को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
मुनिराज जी ने बताया लड़की के पिता ने एक लड़के पर आरोप लगाया था. पुलिस लड़के के घर पर पूछताछ करने गई थी, लड़का अपने घर पर मौजूद था. लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान भी चलाया गया है साथ ही कई इलाक़ों के सीसीटीवी को खंगाला गया है. लड़की के पास मोबाइल नहीं है. ऐसे में लड़की को ट्रैक करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
धर्मेंद्र का आरोप है कि पिछले काफी समय से पीड़ित व्यक्ति पुलिस के चक्कर काट रहा है पर पुलिस कोई कार्रवाई करती नहीं दिख रही है. कल रात भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके ऊपर हथियार तान दिए थे. नकाब में होने के कारण वह उनकी पहचान नहीं कर सका. पीड़ित व्यक्ति द्वारा कल ही सोशल मीडिया पर मैसेज किया गया था कि कल वह डीएम आफिस में आत्मा का प्रयास करेगा. जिसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में कई टीमें गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात की गई थी. एलआईयू की टीम भी इस व्यक्ति की खोज में लगाई गई थी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप