गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में (स्वत्रंत प्रभार) राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप (कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है) ने महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती पर घंटाघर रामलीला मैदान स्थित जानकी भवन मे भगवान महर्षि कश्यप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर माल्यार्पण किया.
राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने इस अवसर पर कश्यप समाज के हजारों लोगों को भगवान महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज जयंती के अवसर पर बधाई दी और उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
उन्होंने आगे कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का रोड मैप बनाने की जो काम करने की जो बात कही गई है, उस पर भी पूरी तरह अमल करेंगे और बहुत जल्द रोड मैप बनाकर अपने काम को अंजाम देंगे. पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करेंगे काम: राज्यमंत्री