नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज शिवरात्रि के खास मौके पर कुछ पैसे कमा कर अपना गुजारा करने के लिए एक महिला मोदीनगर से मुरादनगर स्थित शिव मंदिर में फूल बेचने आई, लेकिन उसके फूल नहीं बिके. बताया जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालु ना होने की वजह से वह निराश बैठी रही. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने महिला से खास बातचीत की है.
बता दें कि रोड पर वाहन ना होने के बावजूद महिला तकरीबन 15 किलोमीटर पैदल चलकर मुरादनगर के 185 साल पुराने शिव मंदिर में फूल बेचने पहुंची थी. ईटीवी भारत को फूल बेचने वाली महिला कुसुम ने बताया कि वह मोदीनगर से आकर मुरादनगर शिव मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर फूल बेचती है, लेकिन इस बार उनके फूल नहीं बिक रहे हैं.
सुबह से मात्र ₹40 के बिके हैं फूल
कुसुम ने बताया कि पहले शिवरात्रि पर उनके बहुत ज्यादा फूल बिकते थे, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लोग फूल नहीं खरीद रहे हैं. सुबह से सिर्फ उनके ₹40 के फूल बिके हैं.