नई दिल्ली/नोएडाः महिला से बदतमीजी के आराेपी श्रीकांत त्यागी के परिजन के समर्थन में त्यागी समाज के लाेग एकजुट हाे रहे हैं. रविवार को नोएडा के भंगेल में (Mahapanchayat of Tyagi Samaj in Bhangel) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के त्यागी समाज के लोगाें की महापंचायत लगेगी. राष्ट्रीय लोक दल ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है. रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने शनिवार काे सेक्टर 15 में एक प्रेस वार्ता कर श्रीकांत त्यागी के परिवार काे समर्थन देने की बात कही. प्रेसवार्ता में रविवार को होने वाली महापंचायत में लोकदल के नेता के शामिल होने की भी घोषणा की गई है. त्रिलोक त्यागी ने कहा अगर आंदोलन हुआ तो जयंत चौधरी भी शामिल होंगे.
रालोद नेता ने कहा कि श्रीकांत की पत्नी अन्नू त्यागी के साथ जो हुआ बहुत गलत हुआ. वो किसान की बेटी है और उसको न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से लड़ेंगे. अन्नू त्यागी काे त्यागी समाज के साथ ही गुर्जर महासभा, ठाकुर समाज, यादव, ब्राह्मण समाज का समर्थन मिला है. महापंचायत में जो निर्णय लिया जाएगा उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अनु त्यागी के समर्थन में जहां-जहां आंदोलन होगा रालोद सबके साथ है. महिलाओं का अपमान हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनके हक के लिए हम हमेशा लड़ते रहेंगे (Mahapanchayat in support of Shrikant Tyagis wife).
रालोद नेता ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ गलत किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई, जिसके संबंध में हमें कोई विरोध नहीं है. परंतु अन्नू त्यागी के साथ जो हुआ उसका हम पूरी तरह से विरोध करते हैं. भाजपा नेता और त्यागी समाज से जुड़े हुए श्यामसुंदर त्यागी का कहना है कि जिस तरह से गौतम बुद्ध नगर जनपद के सांसद और प्रशासन द्वारा त्यागी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है उसे त्यागी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
नाेएडा पुलिस प्रशासन अलर्टः महापंचायत के दाैरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नाेएडा पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के 27 थानों के थाना प्रभारी सहित कई दर्जन इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर,पीएसी सहित अन्य पुलिस बल तैनात किए गए हैं. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. पुलिस ने आज मौके पर रिहर्सल किया. अधिकारियों ने पुलिस को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया.
![सुरक्षा काे लेकर रिहर्सल करती पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-police-alart-vis-dl10007_20082022195111_2008f_1661005271_69.jpg)
![महापंचायत के दाैरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-police-alart-vis-dl10007_20082022195111_2008f_1661005271_95.jpg)
![माैके पर तैनात बल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-police-alart-vis-dl10007_20082022195111_2008f_1661005271_795.jpg)
सुबह छह बजे से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, कुछ स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था रणविजय सिंह ने बताया कि अर्धसैनिक बल, सिविल पुलिस, इंस्पेक्टर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जगह-जगह पर बैरियर लगाकर वाहनों को चेक किया जाएगा. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पैदा ना हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है. उम्मीद है शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत होगी.