नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के पावन नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा (Goddess Durga) को प्रसन्न करने के लिए आराधना करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त हर संभव प्रयास करते हैं. जहां एक तरफ आराधना से मां प्रसन्न तो होती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में लाने से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद (Blessings) तो मिलता ही है साथ ही महालक्ष्मी (Mahalaxmi) की कृपा भी प्राप्त होती है और कभी धन की कमी भी नहीं होती है.
गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित श्री वेदव्यास वेद विद्यापीठ (Sri Veda Vyas Veda Vidyapeeth) के प्रधानाचार्य (Principal) आचार्य योगेश दत्त गौड़ (Acharya Yogesh Dutt Gaur) बताते हैं कि नवरात्रि के पावन दिनों में भक्त घर में अगर कुछ चीजों को लेकर आते हैं तो घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आचार्य बताते हैं की मां दुर्गा के तीन रूप हैं महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती. आचार्य बताते हैं संसार दो चीजों से चलता है. पहला नकद नारायण और दूसरा सत्य नारायण. लक्ष्मी के बिना किसी का भी परिवार नहीं चल सकता ऐसे में माँ लक्ष्मी की कृपा ज़रूरी है.
ये भी पढ़ें: नवरात्रिः संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना
आचार्य बताते हैं कि नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के इन पावन नौ दिनों में भक्तों को तुलसी (Basil) का पौधा घर में जुरूर रखना चाहिए. घर में तुलसी का पौधा रखने से मां प्रसन्न होती हैं और घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. नवरात्रि के दौरान हरश्रृंगार (Night-flowering jasmine) का पौधा घर पर जरूर लेकर आएं. चूंकी हरश्रृंगार के फूल मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है इसलिए इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को विशेष आशीर्वाद देती हैं. जिससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. साथ ही शंखपुष्पी (Shankhpushpi) और धतूरे (Datura) की जड़ नवरात्रि के दौरान घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. घर में लक्ष्मी सदैव बढ़ती है कभी घटती नहीं है. क्योंकि मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से भक्तों की लक्ष्मी बीमारी आदि में खर्च नहीं होती है. जिससे हमेशा धन बढ़ता है.