नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 26 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास कर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया. जिसके तहत 20.46 लाख रुपये की लागत से 320 मीटर लंबे गनोली और सिरौली संपर्क मार्ग का सीसी निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा लगभग 6 लाख रूपये की लागत से गांव के अंदर जल निकासी सहित इंटरलॉकिंग का काम भी कराया जाएगा.
लोनी क्षेत्र में विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर खुशी जताते हुए स्थानीय निवासियों ने उन्हें माला पहनाने की इच्छा जाहिर की जिसे विधायक ने आदर पूर्वक गलवान घाटी में शहीद हुए, सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरुप अस्वीकार कर दिया. विधायक ने कहा कि चीन के साथ इस समय संघर्ष की स्थिति है, हमारे जवान शहादत को प्राप्त हुए हैं और देश गमगीन है, इसलिए किसी भी तरह के स्वागत समारोह से वह दूर हैं. लेकिन क्षेत्र का विकास ना रुके, इसलिए सभी कार्यों का समय पर उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है.
'हर क्षेत्र में विकास की बयार'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद वहां मौजूद क्षेत्रवासियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. आप हर क्षेत्र में विकास की बयार और बदलाव को महसूस कर सकते हैं, चाहे शिक्षा हो बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशन कार्ड और कानून व्यवस्था में भी ऐतिहासिक बदलाव आए हैं
'हमारा फोकस विकास कार्यों पर'
विधायक का कहना है कि आज हम लोग सही मायनों में दिल्ली से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सभी मुख्य मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ पर काम चल रहा है. हमारा अधिकतर फोकस स्वास्थ, शिक्षा और सड़कों पर है. हमने जनता से किया सभी वादों को पूरा किया है.