नई दिल्ली: मोदीनगर के अपर बाजार में स्कूल और स्थानीय बस्ती के पास शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय लोग काफी लंबे समय से विरोध कर रहे थे, जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया. प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान को कहीं और शिफ्ट करा दिया है.
शराब की दुकान को लेकर लोगों में विरोध
मोदीनगर के अपर बाजार के रिहायशी क्षेत्र में मॉडल शराब की दुकान खोली गई थी, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में रोष था, उनका कहना था कि पास ही में स्कूल है और यहां से स्थानीय लोग भी आना-जाना करते हैं, जिससे यहां पर किसी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है.
इसीलिए उन्होंने शराब की दुकान के बाहर काफी दिन तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ लगातार चलाया. जिसके बाद मॉडल शराब की दुकान को वहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है.
इसको लेकर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद किया है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्थानीय निवासियों से की खास बातचीत.
दुकान खुलने का कर रहे थे विरोध
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 दिनों से वह शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रहे थे, जिसको अब कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है, इसलिए वह अब चैन से राहत की सांस ले पा रहे हैं.
इस काम को लेकर वह शासन-प्रशासन और जिन्होंने ने भी उनका सहयोग किया है धन्यवाद करना चाहता हूं. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस मुहिम में उनका साथ देने वाले पत्रकार भाइयों का भी वह धन्यवाद करते हैं.
दुकान हटने से हुए टेंशन मुक्त
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी एकता अग्रवाल ने बताया कि अब यहां से मीडिया और उनके सहयोगीयों की मदद से शराब की दुकान हट गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर शराब की दुकान खुलने से वह काफी टेंशन में थे, क्योंकि बच्चे शराब की दुकान के आगे से कैसे आना-जाना करेंगे, लेकिन अब शराब की दुकान हट जाने से वह काफी खुश है.