नई दिल्ली/गाजियाबादः आंधी आए या बारिश आए. शराब पीने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. गाजियाबाद में आज आंधी के दौरान शराब की बंद दुकान के बाहर भीड़ देखी गई. शराब खरीदने आए लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि दुकान कब खुलेगी.
बता दें कि कल से अब तक गाजियाबाद में शराब की कई दुकानें बंद हो चुकी है. क्योंकि स्टॉक खत्म हो गया है. लेकिन शराब पीने वालों को जरा भी सब्र नहीं है. आंधी और बारिश के बीच भी वे दुकान के बाहर भीड़ एकत्रित करते हुए देखे गए.
शराब की दुकान के मालिक से पूछा गया तो उनका कहना है कि शराब पीने वालों का जुनून उनके सिर पर चढ़ चुका है. पुलिसकर्मी भी उन्हें समझा चुके हैं. फिर भी वह दुकान के बाहर एकत्रित हो जाते हैं. सिर्फ इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि दुकान कब खुलेगी. वहीं शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इंतजार करते रहेंगे. जब तक शराब नहीं आएगी, तब तक शराब की दुकान के आसपास घूमते रहेंगे. कैमरे पर जब यही बात पूछने की कोशिश की गई, तो मौके से रफूचक्कर हो गए.