नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार दोपहर को गाजियाबाद में हल्की सी बूंदाबांदी हुई. इसके बाद गाजियाबाद में प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई है. हालांकि ज्यादा देर बूंदाबांदी नहीं हुई और हल्की धूप निकल आई. मगर मौसम में तब्दीली दर्ज की गई है.
बूंदाबांदी से हवा हुई सर्द
बीते दिनों से लगातार हो रही चिल-चिलाती धूप की वजह से गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन NCR में हुई बूंदाबांदी की वजह से हवा में ठंडक महसूस की गई. जिससे जाती हुई सर्दी ने अपना एक बार फिर से एहसास करा दिया. हल्की बूंदाबांदी के बाद थोड़ी ही देर में धूप निकल आई. लेकिन बारिश अपनी ठंडक छोड़ गई. गाजियाबाद के वसुंधरा, वैशाली और मोदीनगर में यह बूंदाबांदी दर्ज की गई.
प्रदूषण स्तर आया नीचे
बूंदाबांदी की वजह से सड़क पर उड़ रही धूल के स्तर में कमी आई है. जिससे प्रदूषण का स्तर भी नीचे आया है. माना जा रहा है कि होली से पहले बारिश होगी. जिससे लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिल सकती है. हाल ही में सामने आए नतीजों के मुताबिक गाजियाबाद दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया था. यह आंकड़े 2019 से संबंधित थे.