नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. जिसके बाद तापमान में गिरावट हुई है. गाजियाबाद में आज की सुबह बूंदाबांदी के साथ हुई है. हल्की बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गयी है. लोग सुबह के समय ठंड में ठिठुरते नज़र आए. बारिश के साथ कोहरा भी बढ़ गया. वहीं बारिश की वजह से यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा. किसानों को अपने आंदोलन के दौरान तिरपाल लगाना पड़ा.
तापमान 16 डिग्री से भी नीचे लुढ़का
बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद यह 16 डिग्री तक आ गया. जबकि बीते दिनों अधिकतम तापमान 18 डिग्री या उसके आसपास था. कोहरा बढ़ने से वाहन चालकों को भी काफी ज्यादा दिक्कत एनसीआर में हो रही है. खासकर हाइवे पर धुंधलापन होने की वजह से हादसे के खतरे बढ़ गए हैं. सुबह के समय ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता भी कम होने की वजह से वाहन चालकों को ऑफिस जाने में काफी दिक्कत हुई.
ये भी पढ़ें: हल्की बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, कोहरा भी छाया
बारिश के बाद जिस तरह से ठिठुरन बढ़ी है, उससे सर्दी जुकाम बुखार के केस बढ़ सकते हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं मौसम की जानकार बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.