ETV Bharat / city

गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश से बढ़ी ठिठुरन

गाजियाबाद में मौसम ने फिर करवट ली है. गाजियाबाद के कई इलाकों में आज सुबह से रिमझिम बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. बीते कुछ दिनों से जारी शीतलहर से फिलहाल यहां लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. रविवार का दिन होने की वजह से अधिकतर लोगों की छुट्टी है. लेकिन जिन लोगों को आज भी काम पर जाना था, उनके लिए यह बारिश मुश्किल लेकर आई है.

Light rain in Ghaziabad,  No relief for people from cold wave at present
बारिश होने से ठंड बढ़ी
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश होगी. लोगों का कहना है कि अगर बारिश लगातार हुई तो काफी ज्यादा ठंड बढ़ जाएगी. इतनी सर्दी को इस बार उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन नए साल का आगाज होने के बाद कोहरा और ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ अब बारिश का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने से गलन बढ़ गई है. मोटे कपड़े भी असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. जो लोग दोपहिया वाहन पर जाते हैं, वह अपने गंतव्य तक जाते-जाते भीग जाते हैं. जिससे सर्दी जुकाम खांसी उन्हें घेर रहा है.

बारिश होने से ठंड बढ़ी

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार के नाइट शेल्टर में सुविधाओं की कमी



दिल्ली एनसीआर में छाए स्मॉग की वजह से विजिबलिटी काफी कम हो गई थी. बारिश की वजह से कोहरा थोड़ा कम हुआ है और प्रदूषण का स्तर भी कम होने के पूरे आसार हैं. हालांकि कोहरा आसमान में अभी भी छाया है. इस लिहाज से कहें, तो बारिश थोड़ी सी राहत लेकर जरूर आई है. रविवार का दिन होने की वजह से जो लोग घरों में है, वह इस मौसम को एंजॉय कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश होगी. लोगों का कहना है कि अगर बारिश लगातार हुई तो काफी ज्यादा ठंड बढ़ जाएगी. इतनी सर्दी को इस बार उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन नए साल का आगाज होने के बाद कोहरा और ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ अब बारिश का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने से गलन बढ़ गई है. मोटे कपड़े भी असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. जो लोग दोपहिया वाहन पर जाते हैं, वह अपने गंतव्य तक जाते-जाते भीग जाते हैं. जिससे सर्दी जुकाम खांसी उन्हें घेर रहा है.

बारिश होने से ठंड बढ़ी

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार के नाइट शेल्टर में सुविधाओं की कमी



दिल्ली एनसीआर में छाए स्मॉग की वजह से विजिबलिटी काफी कम हो गई थी. बारिश की वजह से कोहरा थोड़ा कम हुआ है और प्रदूषण का स्तर भी कम होने के पूरे आसार हैं. हालांकि कोहरा आसमान में अभी भी छाया है. इस लिहाज से कहें, तो बारिश थोड़ी सी राहत लेकर जरूर आई है. रविवार का दिन होने की वजह से जो लोग घरों में है, वह इस मौसम को एंजॉय कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.