ETV Bharat / city

हाई राइज बिल्डिंग के नौवें और दसवें फ्लोर के बीच फंसी लिफ्ट, अटक गई बुजुर्ग दंपत्ति की सांसें

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग की एक लिफ्ट में बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए. नौवें और दसवें फ्लोर के बीचों बीच में आकर लिफ्ट अचानक रुक गई. सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट से बाहर निकाला.

ghaziabad update news
हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद की हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अचानक दसवें फ्लोर और नौवें फ्लोर के बीच में फंस गई. इसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए. काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट से खींचकर बाहर निकाला. घटना के बाद हाई राइज सोसाइटी की मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अचानक बिजली की सप्लाई रुक गई. जिसके बाद दंपत्ति काफी डर गए, उन्होंने शोर मचाया. जिसके बाद सोसाइटी के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने स्टाफ समेत सिक्योरिटी को सूचना दी. सिक्योरिटी से जुड़े कर्मचारियों ने आकर बुजुर्ग दंपत्ति को बाहर निकाला. वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट से बाहर निकालते देखा जा सकता है.

हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट
हाई राइज बिल्डिंग में इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं. लिफ्ट में फंसकर कई बार लोगों की जिंदगी भी खतरे में आती रही है. इसके बावजूद मेंटेनेंस को लेकर उठ रहे सवालों पर कोई जवाब नहीं देता है. मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये एकत्रित किए जाते हैं. मगर उस रकम को कहां पर इस्तेमाल किया जाता है. इसका कोई हिसाब नहीं है. कई बार रेजिडेंट भी सवाल उठाते हैं. मगर उसके सवालों का जवाब नहीं मिल पाता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद की हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अचानक दसवें फ्लोर और नौवें फ्लोर के बीच में फंस गई. इसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए. काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट से खींचकर बाहर निकाला. घटना के बाद हाई राइज सोसाइटी की मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अचानक बिजली की सप्लाई रुक गई. जिसके बाद दंपत्ति काफी डर गए, उन्होंने शोर मचाया. जिसके बाद सोसाइटी के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने स्टाफ समेत सिक्योरिटी को सूचना दी. सिक्योरिटी से जुड़े कर्मचारियों ने आकर बुजुर्ग दंपत्ति को बाहर निकाला. वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति को लिफ्ट से बाहर निकालते देखा जा सकता है.

हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट
हाई राइज बिल्डिंग में इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं. लिफ्ट में फंसकर कई बार लोगों की जिंदगी भी खतरे में आती रही है. इसके बावजूद मेंटेनेंस को लेकर उठ रहे सवालों पर कोई जवाब नहीं देता है. मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये एकत्रित किए जाते हैं. मगर उस रकम को कहां पर इस्तेमाल किया जाता है. इसका कोई हिसाब नहीं है. कई बार रेजिडेंट भी सवाल उठाते हैं. मगर उसके सवालों का जवाब नहीं मिल पाता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.