नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद के राजनगर (Ghaziabad Rajnagar) इलाके में कल तेंदुआ देखा गया. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई, जिसके चलते लोग दहशत में हैं. जिस राजनगर (Rajnagar) इलाके में तेंदुआ देखा गया था. वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके के लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से भी नजर रख रही है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ (Leopard) मौके से काफी दूर निकल चुका होगा क्योंकि वह काफी तेजी से ट्रैवल करता है.
मंगलवार रात राजनगर (Rajnagar) में लोगों के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ (Leopard) कैद हो गया. रात करीब दो बजे के करीब तेंदुआ सीसीटीवी (Leopard CCTV) में दिखा. सुबह जब फुटेज देखा गया तो तेंदुए की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस काे बताया 35 ट्रैक्टर से 500 किसान आ रहे हैं दिल्ली
वन अधिकारी दीक्षा भंडारी (Forest Officer Diksha Bhandari) का कहना है कि सभी डिजिटल उपकरणों के जरिए तेंदुए की भी तलाश की जा रही है. वन विभाग के रेंजर हर संभव जगह पर तेंदुए (Leopard) की तलाश कर रहे हैं, जहां इसकी आशंका हो. लोगों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है. तेंदुए की खबर मिलते ही वन विभाग को सूचित करने के लिए भी लोगों से कहा जा रहा है.
राजनगर पॉश इलाका है, जहां कई वीआईपी घर भी हैं, यहां के लोगों कहना है कि वे बहुत डरे हुए हैं. शिक्षण संस्थान चलाने वाले अश्विनी कुमार ने बताया कि सुबह जब वह घर से अपने संस्थान जा रहे थे तो उन्हें इस बात का बहुत डर था कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे.