नई दिल्लीः गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार सुबह तेंदुए जैसा जानवर देखा गया था. 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक ये जानवर नहीं पकड़ा जा सका है. इसके चलते प्रशासन और पुलिस की चिंता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. लिहाजा रात के समय कविनगर इलाके में पुलिस इस बात की घोषणा कर रही है कि आपके इलाके में एक संदिग्ध जानवर घूम रहा है. लोगों को इस विषय में सतर्क किया जा रहा है.
विशेष रूप से मंगवाया गया पिंजरा
वहीं जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा भी मंगवाया गया है. राजनगर इलाके में जिस स्कूल के पास इस तेंदुए को देखा गया था, उसके कई किलोमीटर के दायरे में कॉम्बिंग की जा रही है. पुलिस और वन विभाग लगातार जानवर को तलाश रहे हैं. वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधी सभी इक्विपमेंट मंगवा लिए गए हैं. खुद डीएम और एसएसपी भी इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
'लाइट जलाएं, खिड़की दरवाजे रखे बंद'
अनाउंसमेंट के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों के बाहर की लाइट अंधेरे के वक्त जलाकर रखें. इसके अलावा खिड़की और दरवाजे ठीक से बंद कर लें. राजनगर और कवि नगर पॉश इलाके हैं. इसी इलाके में जिला मुख्यालय, एसएसपी ऑफिस और जीडीए वीसी के आवास के अलावा कई अन्य बड़े कार्यालय हैं. यही नहीं इंग्राहम स्कूल भी इसी इलाके में है, जिसके बाहर की सड़क पर तेंदुए को देखा गया था.