नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर चौधरी के स्वागत में बुलाया गए कार्यक्रम में अचानक से हंगामा खड़ा हो गया. जब राष्ट्रीय लोकदल के नेता आपस में ही भिड़ गए. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे.
बताया जा रहा है कि रालोद नेता अमरजीत सिंह बिड्ड़ी और पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान ने एक दूसरे को अपशब्द कहे. वीडियो में एक दूसरे को नेता मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर चौधरी के सामने ही ये नेता एक दूसरे को अपशब्द कहने लगे, हालांकि बाद में मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें: नोएडा: जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज का विरोध, RLD कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन