नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समाजसेवी ललित चौधरी विजयपाल ने राजापुर ब्लॉक के अटौर गांव के प्रधान और सचिव पर विकास कार्य में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजसेवी ललित चौधरी और विजयपाल ने अटौर गांव के प्रधान और सचिव पर ग्राम पंचायत निधि के विकास कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही इन आरोपों की जांच कराने की मांग भी की है.
समाजसेवी ललित चौधरी ने आरोप लगाया है कि राजापुर ब्लॉक के गांव अटौर में ग्राम पंचायत निधि के माध्यम से कराए गए कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले किए गए है. वर्ष 2016-2017 के कार्यकाल में ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों के नाम पर एक बड़ी राशि का दुरुपयोग किया है. इन कार्यों में साथ देने वाले उनसे जुड़े सरकारी अधिकारी भी दबाव में आकर अनदेखी करते रहे हैं.
ग्राम पंचायत निधि में किए घोटाले
ललित चौधरी आरोप है कि गांव के सरकारी अस्पताल के सामने खडंजा मरम्मत का कार्य ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी के द्वारा 3, 14,383 रुपये में किया गया है, जबकि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जवाब मांगा तो वहां दिखाया गया कि इसमें राशि 66000 का खर्चा सरकार में दिखाया गया है खंड से लगभग 6 गुनी रकम निधि से हड़प ली गई है.
सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप
इन आरोपों के साथ ही समाजसेवी ललित चौधरी ने माध्यमिक विद्यालय में घोटाले सहित प्रधान पर सरकारी जमीन का दुरुपयोग करने सहित टेंडर में घोटाले करने के आरोप लगाए हैं.