नई दिल्ली/गाजियाबाद: डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर के घर पर लाखों की चोरी की वारदात अंजाम दी गई है. मामला हाई प्रोफाइल IRS सोसायटी से जुड़ा हुआ है. हैरत की बात यह है कि सोसायटी में काफी ज्यादा सुरक्षा रहती है, लेकिन उसके बावजूद चोरी हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्यालय में कार्यरत डिप्टी कमिश्नर का घर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड में है. यहां की IRS सोसायटी में उनकी कोठी है. चोरों ने परिवार के बाहर जाने का फायदा उठाया और घर में रखा हुआ लाखों रुपये का कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर के घर पर चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
चोरों ने दी पुलिस को चुनौती
जिस तरह से एक हाई प्रोफाइल और हाई सिक्योरिटी वाली सोसायटी में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उससे साफ है कि चोरों के हौसले काफी बुलंद है. उन्होंने पुलिस को चुनौती दी है. अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इन चोरों को गिरफ्तार करके माल बरामद कर पाती है.