नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के डासना इलाके में रहने वाले मजदूर की बेटी ने यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजों में जिले में टॉप किया है. इस बेटी ने माता-पिता के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. डासना इलाके की रहने वाले मजदूर शाहिद अली की बेटी मंतशा ने दसवीं में 93.13 फीसदी अंक पाए हैं.
परिवार के साथ-साथ पूरा जिला उन पर गर्व कर रहा है. यही नहीं मंतशा के भाई साहिल ने जिले में यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजों में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिससे परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है. दोनों भाई-बहन ने गरीब परिवार से होने के बावजूद, हालातों के सामने घुटने नहीं टेके.
भाई-बहन ने 10वीं और 12वीं में अच्छे नतीजे लाकर ये दिखा दिया है कि आगे बढ़ने का जज्बा हो, तो कोई मजबूरी बाधा नहीं बन सकती. आगे बढ़कर मंतशा अब इंजीनियर बनना चाहती हैं. घर में भले ही बच्चों के पास पढ़ाई के लिए लग्जरी माहौल नहीं था. फिर भी बच्चों ने फोकस रहकर पढ़ाई की.
फोकस होकर की पढ़ाई
मंतशा बताया कि वो दिन में 3 घंटे पढ़ाई करती थी और इस दौरान पूरा फोकस किया करती थी. क्योंकि उनका लक्ष्य क्लियर था कि उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने हैं. ताकि अपने माता पिता की मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें और आगे चलकर उनके लिए सहारा भी बन पाए. वहीं बेटे साहिल ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहते हैं.
बेटियों ने किया नाम रोशन
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बेटियों ने नाम रोशन किया है. और गाजियाबाद की बेटी मंतशा ने, तो पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया. वहीं यह भी साफ हो गया है कि मजबूरी कभी भी टैलेंट पर हावी नहीं हो सकती है. इलाके के साथ-साथ जिले में हर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मंतशा की टॉपर करने की बात हो रही है.