नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के आश्रय स्थलों में रह रहे मजदूरों को उनके होमटाउन तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने गाजियाबाद के अर्थला स्थित आश्रय स्थल में रह रहे मजदूरों की जानकारी मांगी है. आश्रय स्थल की तरफ से जानकारी मुहैया करा दी गई है.
जानकारी में बताया गया है कि राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों के 15 मजदूर आश्रय स्थल में रह रहे हैं. माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए यह डिटेल्स एकत्रित की जा रही है. जल्द इनको यहां से भेजने की व्यवस्था शुरू हो सकती है.
आश्रय स्थल के संचालक ने बताया कि पहले यहां 100 से ज्यादा मजदूर ठहरे हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनको भी सरकार ने बड़े आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया. गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो भी लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उन्हें अपने राज्यों में लाया जाएगा. मजदूरों के अलावा छात्रों और पर्यटकों के लिए भी यह व्यवस्था की जा रही है.
गाजियाबाद में फंसे हुए मजदूरों छात्रों और पर्यटक को आदि के लिए अभी कोई बात खुलकर सामने नहीं आई कि वह कब अपने राज्यों में या अपने जिलों तक पहुंचेंगे. लेकिन जिस तरह से कार्यवाही दिख रही है, उससे लगता है कि जल्दी व्यवस्था होगी.