नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के खोड़ा में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने विदेश में नौकरी करने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला के पति ने रॉड से पीट-पीटकर उसकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी थी.
दरअसल पति को शक था कि उसकी पत्नी के कुछ लोगों से अवैध संबंध थे. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी राजू दुबई में एक बड़े होटल में नौकरी करता है और साल में दो बार घर आया जाया करता था.
पत्नी के चरित्र पर था शक
इस बार जब वह घर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी के कुछ युवकों से अवैध संबंध हैं. बस इसी बात पर वह आग बबूला हो गया और उसने रॉड से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह दुबई भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने भी अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.