ETV Bharat / city

कुत्ता पालें, मगर रखें नियमों का ख़्याल वरना गाजियाबाद नगर निगम लगा सकता है जुर्माना - ईटीवी भारत

इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पालतू कुत्तों को लेकर क्या नियम-कायदे हैं. अगर आप घर में कुत्ता पालते हैं और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो आपको किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गाजियाबाद नगर निगम ने नई योजना के तहत 1000 से घटाकर रजिस्ट्रेशन फीस महज 200 रुपए कर दी है.

कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल
कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पिछले दिनों पालतू कुत्तों के कहर की 2 खबरें सुर्खियां बनी, पहला मामला गाजियाबाद का है. गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया और कुत्ते की मालकिन ने मदद नहीं की. बाद में मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. दूसरा मामला नोएडा की सोसाइटी का है. सोसाइटी में पालतू कुत्ते की वजह से एक बच्चा लिफ्ट में गिर गया और कुत्ता आक्रामक हो गया. कुत्तों की वजह से बढ़ रही यह परेशानी आम नहीं है. पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. सोसाइटी के लोग अक्सर पालतू और आवारा कुत्तों की वजह से दहशत में रहते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पालतू कुत्तों को लेकर क्या नियम-कायदे हैं. अगर आप घर में कुत्ता पालते हैं और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो आपको किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं पालतू जानवर को पालने के नियम क्या हैं.

सभी को है कुत्ता (पालतू जानवर) पालने का अधिकार
पहले पालतू जानवर को पालने से संबंधित अधिकारों की बात कर लेते हैं. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का नियम कहता है कि सभी नागरिकों को पालतू जानवर रखने का अधिकार है. अपार्टमेंट, सोसाइटी और सिंगल स्टोरी मकान से लेकर किसी भी घर में पालतू जानवर रखा जा सकता है. किसी भी सोसाइटी में पालतू जानवर पालने को लेकर कोई रोक नहीं है.

कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

आमतौर पर बड़ी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की तरफ से अगर कोई स्थानीय नियम लागू किया जाता है, तो उसके खिलाफ भी भारतीय पशु कल्याण बोर्ड में शिकायत की जा सकती है. कोई भी आरडब्ल्यूए पालतू कुत्ते को पालने को लेकर अलग से नियम नहीं बना सकता. प्रशासनिक नियम ही मान्य होते हैं. इसके अलावा कोई भी आरडब्ल्यूए किसी रेजिडेंट द्वारा पालतू जानवर पालने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल सकता. वहीं पालतू जानवर को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम भी बना हुआ है.

कुत्ते का मालिक या कोई और व्यक्ति किसी पालतू जानवर या कुत्ते पर हमला करता है, तो उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि यह बात ध्यान रखनी जरूरी है कि आपके किसी पालतू जानवर से किसी अन्य व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अन्यथा वह शिकायत कर सकता है.

कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल

शिकायतकर्ता के अधिकार भी नियमों के हिसाब से सम्मिलित हैं. किसी भी सोसाइटी या कॉलोनी में अगर किसी इमरजेंसी स्थिति में कुत्ता भौंकता है, जिससे मरीज या किसी बुजुर्ग को परेशानी होती है तो पीड़ित शिकायत कर सकता है. इसके अलावा रात को लोगों के सोते समय सार्वजनिक जगह पर कुत्ते के भौंकने को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

अगर किसी व्यक्ति ने कोई भी पालतू जानवर पाल रखा है, और उसे किसी तरह की चोट लग जाती है, तो नियम कहता है कि मालिक को उसका इलाज करवाना होगा. घायल अवस्था में किसी जानवर को सोसायटी या कॉलोनी में नहीं घूमने दिया जाना चाहिए. इस संबंध में भी शिकायत की जा सकती है.

नियम यह भी कहता है कि पालतू जानवरों को किसी भी बिल्डिंग की लिफ्ट आदि का उपयोग करने से नहीं रोका जा सकता. सोसाइटी के पार्क में भी किसी भी पालतू जानवर को ले जाने से रोका नहीं जा सकता. अगर पालतू जानवर वहां गंदगी फैलाता है तो उसकी शिकायत जरूर की जा सकती है.

पालतू जानवर जैसे कुत्ते का रजिस्ट्रेशन जरूरी

हालांकि आमतौर पर देखने को मिलता है लोग अपने पालतू कुत्ते को इधर-उधर सार्वजनिक जगहों पर शौच करवाने के लिए ले जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है. इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था. गाजियाबाद में हाल ही में हुई घटना के बाद अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन फिर से अनिवार्य कर दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते को पालने को लेकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर उसके स्वामी पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर से नगर निगम की एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. अभी तक करीब ढाई हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. खासकर सोसाइटी वालों को यह हिदायत दी गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन के पालतू जानवर रखने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पिछले दिनों पालतू कुत्तों के कहर की 2 खबरें सुर्खियां बनी, पहला मामला गाजियाबाद का है. गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया और कुत्ते की मालकिन ने मदद नहीं की. बाद में मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. दूसरा मामला नोएडा की सोसाइटी का है. सोसाइटी में पालतू कुत्ते की वजह से एक बच्चा लिफ्ट में गिर गया और कुत्ता आक्रामक हो गया. कुत्तों की वजह से बढ़ रही यह परेशानी आम नहीं है. पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. सोसाइटी के लोग अक्सर पालतू और आवारा कुत्तों की वजह से दहशत में रहते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पालतू कुत्तों को लेकर क्या नियम-कायदे हैं. अगर आप घर में कुत्ता पालते हैं और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो आपको किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं पालतू जानवर को पालने के नियम क्या हैं.

सभी को है कुत्ता (पालतू जानवर) पालने का अधिकार
पहले पालतू जानवर को पालने से संबंधित अधिकारों की बात कर लेते हैं. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का नियम कहता है कि सभी नागरिकों को पालतू जानवर रखने का अधिकार है. अपार्टमेंट, सोसाइटी और सिंगल स्टोरी मकान से लेकर किसी भी घर में पालतू जानवर रखा जा सकता है. किसी भी सोसाइटी में पालतू जानवर पालने को लेकर कोई रोक नहीं है.

कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

आमतौर पर बड़ी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की तरफ से अगर कोई स्थानीय नियम लागू किया जाता है, तो उसके खिलाफ भी भारतीय पशु कल्याण बोर्ड में शिकायत की जा सकती है. कोई भी आरडब्ल्यूए पालतू कुत्ते को पालने को लेकर अलग से नियम नहीं बना सकता. प्रशासनिक नियम ही मान्य होते हैं. इसके अलावा कोई भी आरडब्ल्यूए किसी रेजिडेंट द्वारा पालतू जानवर पालने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल सकता. वहीं पालतू जानवर को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम भी बना हुआ है.

कुत्ते का मालिक या कोई और व्यक्ति किसी पालतू जानवर या कुत्ते पर हमला करता है, तो उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि यह बात ध्यान रखनी जरूरी है कि आपके किसी पालतू जानवर से किसी अन्य व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अन्यथा वह शिकायत कर सकता है.

कुत्ता पालें मगर रखें नियमों का ख़्याल

शिकायतकर्ता के अधिकार भी नियमों के हिसाब से सम्मिलित हैं. किसी भी सोसाइटी या कॉलोनी में अगर किसी इमरजेंसी स्थिति में कुत्ता भौंकता है, जिससे मरीज या किसी बुजुर्ग को परेशानी होती है तो पीड़ित शिकायत कर सकता है. इसके अलावा रात को लोगों के सोते समय सार्वजनिक जगह पर कुत्ते के भौंकने को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

अगर किसी व्यक्ति ने कोई भी पालतू जानवर पाल रखा है, और उसे किसी तरह की चोट लग जाती है, तो नियम कहता है कि मालिक को उसका इलाज करवाना होगा. घायल अवस्था में किसी जानवर को सोसायटी या कॉलोनी में नहीं घूमने दिया जाना चाहिए. इस संबंध में भी शिकायत की जा सकती है.

नियम यह भी कहता है कि पालतू जानवरों को किसी भी बिल्डिंग की लिफ्ट आदि का उपयोग करने से नहीं रोका जा सकता. सोसाइटी के पार्क में भी किसी भी पालतू जानवर को ले जाने से रोका नहीं जा सकता. अगर पालतू जानवर वहां गंदगी फैलाता है तो उसकी शिकायत जरूर की जा सकती है.

पालतू जानवर जैसे कुत्ते का रजिस्ट्रेशन जरूरी

हालांकि आमतौर पर देखने को मिलता है लोग अपने पालतू कुत्ते को इधर-उधर सार्वजनिक जगहों पर शौच करवाने के लिए ले जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है. इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था. गाजियाबाद में हाल ही में हुई घटना के बाद अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन फिर से अनिवार्य कर दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते को पालने को लेकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर उसके स्वामी पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर से नगर निगम की एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. अभी तक करीब ढाई हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. खासकर सोसाइटी वालों को यह हिदायत दी गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन के पालतू जानवर रखने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.