नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालने वाला एक और युवक सलाखों के पीछे चला गया है. अब तक गाजियाबाद में इस तरह की हरकत करने वाले 120 से ज्यादा आरोपी जेल जा चुके हैं, अगर आपके पास भी कोई लाइसेंसी हथियार है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
कवि नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी
गाजियाबाद में कवि नगर पुलिस ने प्रशांत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इससे एक पिस्टल और चाकू बरामद किया गया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पिस्टल को लहराते हुए पोस्ट डाली थी. इससे वह अपना रौब जाहिर करना चाहता था, लेकिन वो पोस्ट पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने पोस्ट डिलीट करवा कर और आरोपी को हथियार का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेशन निहत्था के तहत ये गिरफ्तारी की गई है.
लाइसेंसी हथियार वाले ध्यान दें
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में ऑपरेशन निहत्था लगातार चलाया जा रहा है. इसमें हथियारों का गलत इस्तेमाल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस तुरंत ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है, जो रौब दिखाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर देते हैं. लाइसेंसी हथियार वालों को पूरी तरह से यह समझाया जा रहा है कि हथियार उनकी सुरक्षा के लिए है. उसका दिखावा करके लोगों में भय पैदा करने की कोशिश ना करें, नहीं तो जेल जाना पड़ सकता है.