ETV Bharat / city

'बोल बम' के बीच गाजियाबाद में पुलिस और कांवड़ियों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देखें यात्रा की झलक - Ghaziabad Police tiranga Yatra

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को सकुशल बनाने के लिए पुलिस भी कावड़ियों के बीच उनसे काफी घुलमिल गई है. पुलिस ने कावड़ियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में पुलिस अधिकारियों और कावड़ियों के हाथ में तिरंगे लहराते हुए दिखाई दिए. इस खूबसूरत यात्रा पर सुरक्षा कारणों से ड्रोन से भी निगरानी की गई. ड्रोन से शूट किया गया वीडियो भी पुलिस ने जारी किया है.

तिरंगा यात्रा गाजियाबाद
तिरंगा यात्रा गाजियाबाद
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे 58 पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें एसपी देहात ईराज राजा और सीओ सदर आकाश पटेल के अलावा तमाम पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर कावड़ियों के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इस यात्रा का मकसद जहां एक तरफ कांवड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, तो वहीं इस कांवड़ यात्रा ने देशभक्ति की मिसाल भी कायम की. पूरा माहौल कुछ देर के लिए देशभक्ति में डूब गया था.

वहीं, भगवान भोले के भजन भी इस दौरान सुनाई दे रहे थे. पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा की सुनिश्चितता को देखते हुए काफी कॉन्फिडेंट नजर आए. कांवड़ यात्रा को देखते हुए यह मार्ग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन से सभी जगह निगरानी की जा रही है. थाना मुरादनगर इलाके में नेशनल हाईवे के कई हिस्सों से यह यात्रा गुजरी.

तिरंगा यात्रा गाजियाबाद

पुलिस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में कावड़ झांकी भी देखी जा सकती है. वहीं, कावड़ियों पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं. गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चाक-चौबंद व्यवस्था दिखाई दे रही है. साइकिल स्क्वाड के माध्यम से कावड़ियों की यूनिफार्म में ही पुलिस भी कावड़ियों के बीच मौजूद है. अधिकारियों की सड़क पर मौजूदगी से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने का व्यापक प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क के अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. अगर किसी भी तरह का गलत मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे 58 पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें एसपी देहात ईराज राजा और सीओ सदर आकाश पटेल के अलावा तमाम पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर कावड़ियों के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इस यात्रा का मकसद जहां एक तरफ कांवड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, तो वहीं इस कांवड़ यात्रा ने देशभक्ति की मिसाल भी कायम की. पूरा माहौल कुछ देर के लिए देशभक्ति में डूब गया था.

वहीं, भगवान भोले के भजन भी इस दौरान सुनाई दे रहे थे. पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा की सुनिश्चितता को देखते हुए काफी कॉन्फिडेंट नजर आए. कांवड़ यात्रा को देखते हुए यह मार्ग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन से सभी जगह निगरानी की जा रही है. थाना मुरादनगर इलाके में नेशनल हाईवे के कई हिस्सों से यह यात्रा गुजरी.

तिरंगा यात्रा गाजियाबाद

पुलिस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में कावड़ झांकी भी देखी जा सकती है. वहीं, कावड़ियों पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं. गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चाक-चौबंद व्यवस्था दिखाई दे रही है. साइकिल स्क्वाड के माध्यम से कावड़ियों की यूनिफार्म में ही पुलिस भी कावड़ियों के बीच मौजूद है. अधिकारियों की सड़क पर मौजूदगी से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने का व्यापक प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क के अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. अगर किसी भी तरह का गलत मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.