ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी ख़बर, कई रूटों पर डायवर्जन - uppolice

कावंड़ यात्रा शुरु होने को है. यात्रा के दौरान आम जनता सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम से परेशान होती है. इससे बचने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण डायवर्जन किए हैं. आइए जानते हैं पूरा रोड मैप.

गाज़ियाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए नया रोड मैप बनाया
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है. इसके साथ-साथ आम जनता को जाम से बचाने के लिए कई डायवर्जन भी किए है.

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था

  • दिल्ली से एनएच-58 होकर मेरठ से मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार जाने वाले वाहन यूपी गेट, विजय नगर बाइपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (एनएच-9) पर डासना तिराहा, पिलखुवा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • बागपत जिले में पुरा महादेव मंदिर पर कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु दिल्ली एवं लोनी की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन 22 जुलाई से 31 जुलाई की रात 8 बजे तक वजीराबाद पुल आऊटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग 01 पर सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जा सकेंगे.
  • दिल्ली बदरपुर की तरफ से बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी वाहन गाज़ियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड़ में प्रवेश कर एक्सप्रेस-वे से होकर ग्रेटर नोएडा- कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदरबाद में जीटी रोड पर होकर बुलंदशहर की तरफ जा सकेंगे.
  • बुलंदशहर से गाज़ियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन श्यामनगर मंडी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर ओखला बैराज-डीएनडी फ्लाईओवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे.
  • लोनी से आने वाले सभी वाहन भोपुरा बार्डर से दिल्ली में सीमपुरी-आनंद विहार-गाजीपुर चौराहा-यूपी गेट से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच-9) पर विजय नगर बाइपास से होते हुए आत्माराम स्टील- हापुड़ चुंगी होकर गाज़ियाबाद में प्रवेश कर सकेंगे.
  • गाज़ियाबाद से मोदीनगर आने व जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अववलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
  • गाज़ियाबाद से मुरादनगर आने व जाने वाले वाहन आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
  • पुराना बस अड्डा आने वाली बसों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों को डासना तिराहे से गाज़ियाबाद शहर की तरफ आने नहीं दिया जाएगा. वैसे सभी वाहनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर उतर कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मुरादाबाद की तरफ से आकर पंजाब व हरियाणा जाने वाले ईस्टर्न पेरीफ़ीरल एक्स्प्रेस वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

31 जुलाई तक इन जगहों पर रहेगा प्रतिबंध
22 जुलाई को सुबह 8 बजे से 31 जुलाई रात 8 बजे तक मोहननगर से लोनी-भोपुरा/ज्ञानी बार्डर सीमा चौकी एवं महाराजपुर बार्डर तक आने-जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. एनएच24 (एनएच9) से भारी वाहनों के लिए इंदिरापुरम रेड लाइट से संतोष मेडिकल कट से लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा तक बंद रहेगा.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है. इसके साथ-साथ आम जनता को जाम से बचाने के लिए कई डायवर्जन भी किए है.

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था

  • दिल्ली से एनएच-58 होकर मेरठ से मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार जाने वाले वाहन यूपी गेट, विजय नगर बाइपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (एनएच-9) पर डासना तिराहा, पिलखुवा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • बागपत जिले में पुरा महादेव मंदिर पर कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु दिल्ली एवं लोनी की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन 22 जुलाई से 31 जुलाई की रात 8 बजे तक वजीराबाद पुल आऊटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग 01 पर सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जा सकेंगे.
  • दिल्ली बदरपुर की तरफ से बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी वाहन गाज़ियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड़ में प्रवेश कर एक्सप्रेस-वे से होकर ग्रेटर नोएडा- कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदरबाद में जीटी रोड पर होकर बुलंदशहर की तरफ जा सकेंगे.
  • बुलंदशहर से गाज़ियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन श्यामनगर मंडी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर ओखला बैराज-डीएनडी फ्लाईओवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे.
  • लोनी से आने वाले सभी वाहन भोपुरा बार्डर से दिल्ली में सीमपुरी-आनंद विहार-गाजीपुर चौराहा-यूपी गेट से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच-9) पर विजय नगर बाइपास से होते हुए आत्माराम स्टील- हापुड़ चुंगी होकर गाज़ियाबाद में प्रवेश कर सकेंगे.
  • गाज़ियाबाद से मोदीनगर आने व जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अववलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
  • गाज़ियाबाद से मुरादनगर आने व जाने वाले वाहन आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
  • पुराना बस अड्डा आने वाली बसों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों को डासना तिराहे से गाज़ियाबाद शहर की तरफ आने नहीं दिया जाएगा. वैसे सभी वाहनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर उतर कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मुरादाबाद की तरफ से आकर पंजाब व हरियाणा जाने वाले ईस्टर्न पेरीफ़ीरल एक्स्प्रेस वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

31 जुलाई तक इन जगहों पर रहेगा प्रतिबंध
22 जुलाई को सुबह 8 बजे से 31 जुलाई रात 8 बजे तक मोहननगर से लोनी-भोपुरा/ज्ञानी बार्डर सीमा चौकी एवं महाराजपुर बार्डर तक आने-जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. एनएच24 (एनएच9) से भारी वाहनों के लिए इंदिरापुरम रेड लाइट से संतोष मेडिकल कट से लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा तक बंद रहेगा.

Intro:गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद से होकर गुजरने वाले काँवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण डायवर्जन किए हैं जो इस प्रकार हैं :Body:भारी वाहनों के आवागमन संबंधी डायवर्जन की व्यवस्था

* दिल्ली से एनएच58 होकर मेरठ से मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार जाने वाले वाहन यूपी गेट, विजय नगर बाइपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (एनएच-9) पर डासना तिराहा, पिलखुवा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंग.


* बागपत जिले में पुरा महादेव मंदिर पर कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु दिल्ली एवं लोनी की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन 22 जुलाई से 31 जुलाई के रात 8 बजे तक
वजीराबाद पुल आऊटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग 01 पर सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जा सकेंगे.

* दिल्ली बदरपुर दकी तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर आने वाले सभी वाहन गाज़ियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड, जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश कर एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर नोएडा- कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदरबाद में जीटी रोड पर होकर बुलंदशहर की तरफ गंतव्य को जा सकेंगे.

* इसी प्रकार बुलंदशहर की ओर से गाज़ियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाज़ियाबाद न आकर श्यामनगर मंडी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ओखला बैराज-डीएनडी फ़्ल्योवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे.

* लोनी की ओर से आने वाले सभी वाहन भोपुरा बार्डर से दिल्ली में सीमपुरी-आनंद विहार-गाजीपुर चौराहा-यूपी गेट से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर विजय नगर बाइपास होते हुए आत्माराम स्टील- हापुड़ चुंगी होकर गाज़ियाबाद में प्रवेश कर सकेंगे.

* गाज़ियाबाद से मोदीनगर आने व जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अववलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.

* गाज़ियाबाद से मुरादनगर आने व जाने वाले वाहन आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.

* पुराना बस अड्डा आने वाली बसों के अतिरिक्त सभी बसों व भारी वाहनों को डासना तिराहे से गाज़ियाबाद शहर की तरफ आने नहीं दिया जाएगा. वैसे सभी वाहनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर उतर कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

* मुरादाबाद की तरफ से आकर पंजाब व हरियाणा जाने वाले ईस्टर्न पेरीफ़ीरल एक्स्प्रेस वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.Conclusion:22 जुलाई को सुबह 8 बजे से 31 जुलाई रात 8 बजे तक मोहननगर से लोनी-भोपुरा/ज्ञानी बार्डर सीमा चौकी एवं महाराजपुर बार्डर तक आने-जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा तथा एनएच24 (एनएच9) से भारी वाहनों के लिए इंदिरापुरम रेड लाइट/काला पत्थर/सीआईएसएफ़ व इंदिरापुरम क्षेत्र में नीचे उतारने तथा संतोष मेडिकल कट से लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा तक पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.