नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना को हराने के लिए हवन का आयोजन किया गया. संयुक्त व्यापार मंडल ने पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना की वजह से जिंदगी हार चुके लोगों की आत्मा की शांति की कामना की गई और आहुति दी गई. हवन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, मरने वालों की संख्या भी 20 पहुंच गई है.
व्यापारियों ने कहा कि मरने वालों के आत्मा की शांति के लिए हवन पूजा अर्चना रखना जरूरी था. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए मामले चिंता का कारण है. भगवान से कामना की गई है कि वायरस हमेशा के लिए खत्म हो जाए. जिससे जिंदगी वापस सामान्य दिनों की तरह चल पाए.
'हवन की आहुति से मरेगा वायरस'
व्यापारियों का कहना है कि हवन में दी गई आहुति के बाद जो पवित्र धुआं उठता है, उससे हर तरह का वायरस खत्म हो जाता है. ऐसा ना सिर्फ धार्मिक तौर पर माना जाता है, बल्कि यह आयुर्वेद विज्ञान में भी माना जाता है. इसलिए रविवार का दिन इसके लिए चुना गया, क्योंकि सभी व्यापार मंडल के लोग इस दिन उपलब्ध है.