नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक-1 में ढील के साथ-साथ कोरोना के तहत नियमों का पालन भी हो रहा है. इसी क्रम में गाजियाबाद के मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए बैठक में सभी सदस्य व नए सदस्य भी शामिल हुए.
चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू बने कार्यवाहक अध्यक्ष
संगठन की निष्क्रियता को लेकर काफी दिनों से सदस्य पुनर्गठन व मीटिंग के लिए आग्रह कर रहे थे, उसको देखते हुए संस्थापक मुकेश सोनी ने सभी सदस्यों को सूचित किया था. लेकिन किन्ही कारणवश वर्तमान अध्यक्ष तौसीफ हसन गुड्डू, महासचिव नासिर मंसूरी और उपाध्यक्ष राशिद अली मौजूद नहीं हो पाए. उनकी समस्याओं को देखते हुए 3 महीने के लिए सर्वसम्मति से चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गए.
पत्रकारों के आधिकार के लिए बैठक
ईटीवी भारत को मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गए जितेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि आज श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों के अधिकार और हक, उनकी एकजुटता के लिए ये बैठक बुलाई है. इस बैठक में सर्व सहमति से श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापकों के द्वारा मुझे 3 महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया है.
3 महीने बाद फिर होगा चुनाव
ईटीवी भारत को मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक मुकेश सोनी ने बताया कि काफी दिनों से कुछ पत्रकारों की समस्या चली आ रही थी और हमारे पूर्व अध्यक्ष और पदाधिकारी किसी कारणवश काम नहीं कर पा रहे थे. इसलिए आज 3 महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष का पद जितेंद्र सिंह कुंडू को दिया गया है. 3 महीने बाद फिर बैठक होगी, जिसमें सर्व सहमति से आगे की कार्रवाई की जाएगी.