नई दिल्ली/गाजियाबाद: भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा के मोदीनगर विधानसभा में पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच मोदीनगर के विधायक पति देवेंद्र सिवाच की जुबान फिसल गई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
कल मेरठ से चलकर गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंची जन विश्वास यात्रा में बागपत लोकसभा से सांसद डॉ सतपाल सिंह, क्षेत्रीय विधायक मंजू सिवाच और भाजपा के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के द्वारा जहां एक और जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नेताओं के बीच मंच से बोलते हुए मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच की जुबान फिसल गई. विपक्षी नेताओं को मंच से जवाब देते हुए फिसली जुबान में कहा कि जो लोग यह कहते है कि विधायक ने कुछ नही किया तो क्या उनके लिए वो विधायक को फूलन देवी बनाकर विधानसभा में गोलियां चलवा दें.
पढ़ें: #COVID19: दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू, एक्शन में केजरीवाल सरकार
फिर उन्होंने थोड़ा संभलते हुए कहा कि मोदीनगर के लोगों की सेवा केवल विधायक मंजू सिवाच बनकर ही की जा सकती है. कोरोना की आपदा में जब कोई भी मर्द घर से बाहर नहीं निकल रहा था. तो विधायक मंजू सिवाच ने खुद पीपीई किट पहनकर मृतकों का अंतिम संस्कार करने का काम किया था.