नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे भारत देश में 1 अगस्त को ईद उल अजहा और 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने तमाम तरीके की पांबदीसों के साथ दिशा निर्देश जारी किए हैं. आगामी इन त्यौहारों को लेकर मुरादनगर जमीयत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान ने लोगों से इन त्यौहारों को शांति, सादगी और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.
ईद पर रखें गरीबों का ख्याल
मौलाना ने अपील करते हुए कहा कि मैं ईद उल अजहा पर खुले में कुर्बानी ना करें, और किसी भी तरीके से सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं. इस त्यौहार पर दूसरे समुदाय के लोगों का भी ध्यान रखें. इसके साथ ही हिंदू समुदाय का रक्षाबंधन का त्यौहार भी आ रहा है. उसमें भी मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होकर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए.