ETV Bharat / city

सीवर लाइन निर्माण में घटिया माल इस्तेमाल करने के खिलाफ प्रदर्शन

जल निगम द्वारा मोदीनगर में डाली जा रही सीवर लाइन में टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:45 PM IST

jal-nigam-accused-of-using-inferior-goods-in-sewer-line-construction
जल निगम पर घटिया माल इस्तेमाल करने का आरोप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इसको लेकर टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट का आरोप है कि सीवर डालने के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी वजह से अभी से ही सीवर के मैन होल के ढक्कन के सरिये दिखाई देने लगे हैं. ट्रस्ट ने ये भी कहा कि सीवर के मैनहोल ऊंचे करके लगाए गए हैं, जिससे कि हादसा हो सकता है. इसलिए आज निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही पर रोक लगाने के लिए टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्य मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जल निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सीवर लाइन निर्माण में घटिया माल इस्तेमाल करने के खिलाफ प्रदर्शन

टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा दीपा त्यागी ने बताया कि निर्माणाधीन सीवर डालने के काम में सीवर के ढक्कन अभी से खराब हो गए हैं. जिनमें से सरिये बाहर निकल रहे हैं. क्योंकि उनके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2022 के फाइनल में दिल्ली जीतेंगे : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


दीपा त्यागी ने कहा कि सीवर के ढक्कन ऊंचे लगाए गए हैं, उसकी वजह से मोदीनगर हादसों को दावत दे रहा है. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए. उनकी मांग है कि जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता कराई जाए. नहीं तो मोदीनगर वासियों के साथ मिलकर इस कार्य को बंद कराते हुए आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इसको लेकर टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट का आरोप है कि सीवर डालने के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी वजह से अभी से ही सीवर के मैन होल के ढक्कन के सरिये दिखाई देने लगे हैं. ट्रस्ट ने ये भी कहा कि सीवर के मैनहोल ऊंचे करके लगाए गए हैं, जिससे कि हादसा हो सकता है. इसलिए आज निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही पर रोक लगाने के लिए टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्य मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जल निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सीवर लाइन निर्माण में घटिया माल इस्तेमाल करने के खिलाफ प्रदर्शन

टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा दीपा त्यागी ने बताया कि निर्माणाधीन सीवर डालने के काम में सीवर के ढक्कन अभी से खराब हो गए हैं. जिनमें से सरिये बाहर निकल रहे हैं. क्योंकि उनके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2022 के फाइनल में दिल्ली जीतेंगे : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


दीपा त्यागी ने कहा कि सीवर के ढक्कन ऊंचे लगाए गए हैं, उसकी वजह से मोदीनगर हादसों को दावत दे रहा है. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए. उनकी मांग है कि जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता कराई जाए. नहीं तो मोदीनगर वासियों के साथ मिलकर इस कार्य को बंद कराते हुए आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.