नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू राणा को शिक्षा दिवस पर, राष्ट्रपति रविंद्र नाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. मंजू राणा को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मिलेगा.
किया जाएगा सम्मानित
आपको बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को राष्ट्रपति हर वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षकों को सम्मानित करते हैं.
शिक्षाविदों में खुशी का माहौल
इसी कड़ी में आज शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू राणा को सम्मानित करेंगे. राष्ट्रपति द्वारा जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य को सम्मानित किए जाने की सूचना मिलने के बाद पूरे जिले के शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है. दिल्ली से लौटने के बाद भी उनके स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.