नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक बच्चा घर की खिड़की से बाहर देख रहा है और रो रहा है. बच्चे का आरोप है कि उसकी सौतेली मां उसको छोटी-छोटी बातों पर मारती फिरती है. यही नहीं बच्चे के माता-पिता उसे घर में ही बंद करके चले जाते हैं और वो दिन भर रोता रहता है. इस बात की सूचना जब लोगों को मिली, तो उन्होंने पहले वीडियो बनाया और फिर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने पिता को समझाया, बच्चे को बाहर निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद बच्चे की फोन पर उसकी नानी से बात करवाई गई जो पंजाब में रहती है. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को बुलाया. पुलिस के सामने बच्चे के पिता ने सभी को आश्वस्त किया कि दोबारा बच्चे के साथ इस तरह का सलूक नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली की पीसीआर टीम ने खोए हुए चार बच्चों को परिवार से मिलाया
लोगों की मदद से बच्चे को मदद मिल पाई. जिससे फिलहाल समाधान निकल गया है. लोगों ने भी पुलिस को आश्वस्त किया है कि अगर दोबारा बच्चे के साथ इस तरह का सलूक होते हुए देखा गया तो पुलिस को सूचना दी जाएगी. पुलिस ने परिवार को हिदायत दी है कि बच्चे के साथ दोबारा ऐसा सलूक हुआ तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.