नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर चेयरमैन विकास तेवतिया ने विकास कार्यों की घोषणा करते हुए मुरादनगर के मशहूर मलिक नगर चौराहे को शहीद चौक बनाने की घोषणा की है.
बता दें कि कोरोना काल के बीच आज मुरादनगर की नगर पालिका परिषद में चेयरमैन विकास तेवतिया और अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान के नेतृत्व में सभी सभासदों, शहर के सभी सम्मानित सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान चेयरमैन विकास तेवतिया ने कोरोना काल में गरीबों को भोजन वितरित करने वाली संस्थाओं और उत्कृष्ट करने वाले लोगों को सम्मानित किया और नए विकास कार्यों की घोषणाएं करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को कोरोना संक्रमित मरीजों से भेदभाव ना करने की शपथ दिलाई है.
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया ने बताया कि आज उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बे के सभी सम्मानित लोगों और सभासदों को आमंत्रित किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के साथ पिछले ढाई साल में मुरादनगर में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा की और उनकी राय भी जानी.
नगर पालिका परिषद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन विकास तेवतिया ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मुरादनगर के मशहूर मलिक नगर चौराहे को शहीद चौक बनाने की घोषणा की है. जिसके कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.