नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे मोदीनगर बस स्टैंड पर प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि और मनमानी के खिलाफ मोदीनगर के अभिभावक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना दिया. इसमें तमाम छात्र दल के संगठनों ने हिस्सा लिया.
फीस वृद्धि के खिलाफ किया धरना
इतना सब करने के बावजूद जब उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो हताश होकर आज वह लोग प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में धरने पर बैठे हैं. धरना स्थल पर पहुंचे मोदीनगर तहसीलदार ने उनको आश्वासन दिया है कि सोमवार को अभिभावकों के साथ एक बैठक की जाएगी. जिसमें इस मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा.