नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है. इन तैयारियों में बैंक कर्मियों को भी लगाया जा रहा है. इसकी वजह से बैंक में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के सामने बैंक बंद का नोटिस लगाया गया है. नोटिस में लिखा है कि चुनाव की ट्रेनिंग में ड्यूटी लगे होने की वजह से आज दिनांक 2-02-2022 को बैंक बंद रहेगा. ईटीवी भारत को बैंक ग्राहकों ने बताया कि उनको आज बैंक बंद होने की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन आज उनको किसी को अर्जेंट पेमेंट करनी थी ऐसे में अब अचानक से बैंक बंद होने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: चुनाव को लेकर BJP में डर, यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस मजबूत: सचिन पायलट
वह बैंक में मुरादनगर कस्बे के अंदर से आए थे, लेकिन अब बिना काम के ही उनको वापस लौटना पड़ रहा है. ग्राहक ईश्वर ने बताया कि उनको बैंक बंद होने की कोई जानकारी नहीं थी. वह अपनी बीमार मां को गांव से मुरादनगर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लेकर आए थे. जहां से पैसे निकाल कर उनको अपनी माता का इलाज कराना था, लेकिन अब बैंक बंद होने से वह निराश होकर वापस जा रहे हैं.