नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को (आज) GDA की बोर्ड बैठक आयोजित होगी. बोर्ड बैठक में 16 प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें अधिकतर प्रस्ताव पिछली बोर्ड बैठक के हैं, जिन पर पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में समय की कमी के चलते चर्चा नहीं हो पाई थी.
ये हैं मुख्य प्रस्ताव:
नेहरू नगर गोदाम की जमीन के लैंड यूज को बदल कर आवासीय जमीन करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. करीब 5000 वर्ग मीटर की जमीन में फैले इस गोदाम का लैंड यूज डीडीए विकास कार्यों के लिए कच्चे माल को रखने के लिए करता था, लेकिन अब प्राधिकरण गोदाम की जमीन को आवासीय योजना में इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहा है.
प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की गई बिल्डिंगों में वाटर कंजर्वेशन के लिए किचन से निकलने वाले पानी को रिसाइकल कर इस्तेमाल किये जाने को अनिवार्य करने पर चर्चा होगी. किचन का पानी 'ग्रे कैटेगरी' में आता है, जिसको पेड़ पौधों में डालने के लिए पुनः प्रयोग किया जा सकता है.