नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर सहित देश भर में कोरोना वायरस के एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. गाज़ियाबाद में भी कोरोना के प्रतिदिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ज़िले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.
प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 8 अप्रैल से ज़िले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है जो 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
नाइट कर्फ्यू लगते ही व्यापार पर भी असर देखने को मिल रहा है. नाइट कर्फ्यू लगने का ऐलान होते ही व्यापारियों की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है. ईटीवी भारत ने शहर में व्यापारियों के प्रमुख संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वर्तमान हालातों पर बातचीत की.
स्टॉक में रखा सामान हो जाएगा बर्बाद
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के गाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष संदीप बंसल किराना व्यापारी हैं वह कहते हैं कि शादियों का सीज़न है और कुछ दिनों में नवरात्रे भी शुरू हो जाएंगे ऐसे में नाइट कर्फ्यू के चलते शादी, जागरण, होटल, रेस्टोरेंट आदि सभी काम ठप पड़ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि स्टॉक में राशन का सामान रखा जाता है जिसमे कई चीज़ें ऐसी होती हैं जिनको लम्बे वक़्त तक स्टॉक नहीं किया सकता है ऐसे में बीते महीने से रखे कई सामानों का स्टॉक खराब होगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह
वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के गाज़ियाबाद कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग बताते हैं कि नाइट कर्फ्यू लगने से व्यापारियों को खासा परेशानी हो रही है. आमतौर पर शादी के लिए लोग दो से तीन हफ्ते पहले फर्नीचर की बुकिंग कराते हैं लेकिन अब नाइट कर्फ्यू लगने के बाद लोगों लॉकडाउन का डर बना हुआ है ऐसे में फर्नीचर आदि की बुकिंग नहीं आ रही है.