ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मेरठ जोन के आईजी और पुलिस अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा - Ghaziabad police

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन और प्रशासन दोनों काफी सतर्क है. मेरठ जोन के आईजी जनपद के विभिन्न कंटेनमेंट जोनों का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे और कंटेनमेंट जोन पर तैनात पुलिसकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया.

IG of Meerut Zone and Ghaziabad Police Officers visited Containment Zone
कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार और गाजियाबाद पुलिस के तमाम अधिकारियों ने जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लव्स, और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यक्ति को दैनिक आवश्यकताओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

मेरठ जोन के आईजी जनपद के विभिन्न कंटेनमेंट जोनों का जायजा लिया



गाजियाबाद को लेकर शासन गंभीर

जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर यूपी सरकार ने भी काफी गंभीरता दिखाई है. गाजियाबाद और पड़ोसी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वे अपने हिसाब से दिल्ली-यूपी की सीमाओं को लेकर निर्णय ले सकते हैं. इन जिलों के लिए अलग से निर्देश भी जारी किए गए थे. ऐसे में मेरठ जोन के आईजी के लिए भी यह दोनों जिले काफी गंभीर हो जाते हैं. यही वजह है कि आईजी प्रवीण कुमार खुद कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे. उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी और तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


बढ़ती संख्या बढ़ती मुश्किलें

बीते दिनों कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिसके चलते हुए अतिरिक्त फोर्स की भी जरूरत पड़ी है. हाल ही में 182 पुलिसकर्मियों को थानों में नई तैनाती दी गई थी. यह सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में कार्यरत थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को भी कंटेनमेंट जोन की निगरानी में लगाया गया है. किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मुख्य रूप से कंटेनमेंट जोन में सबसे महत्वपूर्ण पुलिस व्यवस्था होती है. वहीं कंटेनमेंट जोनों का जायजा लेते समय आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिसकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार और गाजियाबाद पुलिस के तमाम अधिकारियों ने जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लव्स, और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यक्ति को दैनिक आवश्यकताओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

मेरठ जोन के आईजी जनपद के विभिन्न कंटेनमेंट जोनों का जायजा लिया



गाजियाबाद को लेकर शासन गंभीर

जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर यूपी सरकार ने भी काफी गंभीरता दिखाई है. गाजियाबाद और पड़ोसी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वे अपने हिसाब से दिल्ली-यूपी की सीमाओं को लेकर निर्णय ले सकते हैं. इन जिलों के लिए अलग से निर्देश भी जारी किए गए थे. ऐसे में मेरठ जोन के आईजी के लिए भी यह दोनों जिले काफी गंभीर हो जाते हैं. यही वजह है कि आईजी प्रवीण कुमार खुद कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे. उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी और तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


बढ़ती संख्या बढ़ती मुश्किलें

बीते दिनों कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिसके चलते हुए अतिरिक्त फोर्स की भी जरूरत पड़ी है. हाल ही में 182 पुलिसकर्मियों को थानों में नई तैनाती दी गई थी. यह सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में कार्यरत थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को भी कंटेनमेंट जोन की निगरानी में लगाया गया है. किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मुख्य रूप से कंटेनमेंट जोन में सबसे महत्वपूर्ण पुलिस व्यवस्था होती है. वहीं कंटेनमेंट जोनों का जायजा लेते समय आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिसकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.