ETV Bharat / city

गाजियाबादः शॉप से ज्वेलरी लूटकर भाग रहे पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - गाजियाबाद में ज्वेलरी चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने एक पूरा परिवार पहुंचा. हालांकि लूट तो नहीं हो सकी लेकिन पुलिस ने पति-पत्नी और पत्नी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आर्थिक तंगी की वजह से इस लूट को अंजाम देने पहुंचे थे.

गाजियाबाद से ज्वेलरी चुराकर भाग रहे पति पत्नी गिरफ्तार
गाजियाबाद से ज्वेलरी चुराकर भाग रहे पति पत्नी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा इलाके में एक ज्वेलरी शॉप पर बीती शाम लूटपाट की घटना हुई. इसका सीसीटीवी सामने आया है. इसमें एक पुरुष और एक महिला ज्वेलरी शॉप पर बैठे हुए सोने की चेन देख रहे हैं. वह ग्राहक बनकर यहां पर आए थे, लेकिन देखते ही देखते महिला ने ज्वेलरी शॉप पर मौजूद लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और पुरुष इसका फायदा उठाकर सोने की चैन लेकर भाग निकला. हालांकि जांच में सामने आया है कि सोने की चेन थोड़ी ही दूरी पर गिर गई थी, जो बरामद कर ली गई है.

जांच में पता चला है कि महिला और पुरुष पति-पत्नी है. दुकान के बाहर महिला के पिता भी मौजूद थे, जो मौका पाकर फरार हो गए थे. पति-पत्नी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में महिला के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि पति-पत्नी और महिला के पिता पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन पर काफी उधार हो गया था, जिसके चलते उन्होंने इस योजना को बनाया और घर से मिर्ची पाउडर लेकर आए और ज्वेलरी दुकानदार के आंखों में झोंक दिया और यहां से लूटपाट की कोशिश की. पति-पत्नी और पत्नी के पिता राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा इलाके में एक ज्वेलरी शॉप पर बीती शाम लूटपाट की घटना हुई. इसका सीसीटीवी सामने आया है. इसमें एक पुरुष और एक महिला ज्वेलरी शॉप पर बैठे हुए सोने की चेन देख रहे हैं. वह ग्राहक बनकर यहां पर आए थे, लेकिन देखते ही देखते महिला ने ज्वेलरी शॉप पर मौजूद लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और पुरुष इसका फायदा उठाकर सोने की चैन लेकर भाग निकला. हालांकि जांच में सामने आया है कि सोने की चेन थोड़ी ही दूरी पर गिर गई थी, जो बरामद कर ली गई है.

जांच में पता चला है कि महिला और पुरुष पति-पत्नी है. दुकान के बाहर महिला के पिता भी मौजूद थे, जो मौका पाकर फरार हो गए थे. पति-पत्नी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में महिला के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि पति-पत्नी और महिला के पिता पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन पर काफी उधार हो गया था, जिसके चलते उन्होंने इस योजना को बनाया और घर से मिर्ची पाउडर लेकर आए और ज्वेलरी दुकानदार के आंखों में झोंक दिया और यहां से लूटपाट की कोशिश की. पति-पत्नी और पत्नी के पिता राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गाजियाबाद से ज्वेलरी चुराकर भाग रहे पति पत्नी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की सक्रियता, अलग-अलग जगहों पर अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.