नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी इलाके में सैकड़ों मजदूर अचानक रोड पर आ गए. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की मुश्किल बढ़ गई. पुलिस ने इन मजदूरों को समझा कर रोड से हटाया. मजदूरों का आरोप है कि वे एक शेल्टर होम में रह रहे थे. वहां पर अफवाह फैला दी गई कि दिल्ली से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन जा रही है.
इसके अलावा ये भी अफवाह फैलाई गई कि कुछ बसें भी मजदूरों को लेकर जा रही हैं. जिसके बाद वे रोड पर निकल दिए. भरी गर्मी में बच्चों और महिलाओं के साथ ही मजदूर पैदल ही चल दिए. कुछ मजदूर अपने बच्चों के साथ रेल की पटरी पर भी आ गए, जिससे खतरा बड़ा हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया है.
मामले की पुलिस कर रही जांच
गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है कि अफवाह किसने फैलाई. मजदूरों का आरोप है कि जो भी हुआ वह शेल्टर होम में हुआ. जिसके बाद वह लोग रोड पर निकल पड़े. कुछ मजदूरों को रेलवे की पटरी की तरफ भी जाते हुए देखा गया. मजदूरों ने खुद बताया कि उनमें से 100 से ज्यादा मजदूर दिल्ली की तरफ चले गए.
'14 दिन से थे शेल्टर होम में'
मजदूरों ने बताया कि वह करीब 14 दिनों से लोनी के शेल्टर होम में रह रहे थे. बस और ट्रेन की जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत बाहर की तरफ भागे, जिन्हें किसी ने रोका तक नहीं. जान हथेली पर रखकर मजदूर फिर से पैदल निकले, जिससे रोड पर पलायन जैसी तस्वीर सामने आई. धूप और गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे भी बिलखते हुए दिखाई दिए.