नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक अनलॉक 1.0 के तहत आज से देशभर में अंतरराज्यीय आवागमन को अनुमति दे दी गई है. इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा को सील करने के फैसले के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी जाम देखने को मिला. वहीं ये नजारा यूपी गेट का है. जहां सुबह से सैकड़ों की संख्या में लोग जाम में फंसे रहे.
जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को छूट
जाम की वजह यह है कि हर एक वाहन को पुलिस चेक कर रही है. और उनसे पूछ रही है कि दिल्ली में जाने का कारण क्या है. अगर वह किसी जरूरी सेवा सप्लाई से जुड़े हैं या फिर उनके पास दिल्ली जाने की अनुमति है, तभी वे दिल्ली जा सकते हैं. लेकिन उससे पहले उन्हें चेकिंग के दायरे से होकर गुजरना पड़ रहा है. इसलिए वाहनों की कतारें लग रही हैं.
दिल्ली-यूपी के बीच तनातनी
दिल्ली सरकार भी नहीं चाहती है कि दिल्ली में बाहरी लोगों का प्रवेश हो. दूसरी तरफ गाजियाबाद के डीएम ने सीमाओं को पहले से ही सील करने का आदेश दिया हुआ है. हालांकि, उसके बावजूद काफी ज्यादा आवाजाही इन दिनों देखी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि अगर संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो दोनों तरफ से आवाजाही बंद होगी. और तनातनी भी बढ़ने के आसार हैं.