ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पीट-पीट कर होटल कैशियर को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद वारदात - hit the hotel cashier

गाजियाबाद के एक होटल कैशियर को स्टाफ ने मौत के घाट उतार दिया. मामले में विवाद कहासुनी से शुरू हो कर मारपीट तक पहुंच गया. मृतक के पिता ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

कैशियर की हत्या
कैशियर की हत्या
author img

By

Published : May 27, 2022, 12:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके के गिरी मार्केट स्थित एक होटल में कैशियर के साथ मारपीट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक का नाम इमरान बताया जा रहा है. आरोप है कि दो दिन पहले उसकी होटल स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मृतक के पिता ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल मृत युवक इमरान एलएलबी कर रहा था, साथ ही पिछले कुछ समय से वो एक होटल में कैशियर की नौकरी भी कर रहा था. बताया गया कि दो दिन पहले मृतक की होटल स्टाफ के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद स्थिति मारपीट में तबदील हो गई. मारपीट में मृतक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मृतक के साथ मारपीट होते हुए देखी जा सकती है. आरोप है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते पूरी वारदात उसमें कैद नहीं हुई है.

कैशियर की हत्या

मृतक के पिता द्वारा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. फिलहाल मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए एलएलबी की पढ़ाई के साथ-साथ होटल में कैशियर की नौकरी किया करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके के गिरी मार्केट स्थित एक होटल में कैशियर के साथ मारपीट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक का नाम इमरान बताया जा रहा है. आरोप है कि दो दिन पहले उसकी होटल स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मृतक के पिता ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल मृत युवक इमरान एलएलबी कर रहा था, साथ ही पिछले कुछ समय से वो एक होटल में कैशियर की नौकरी भी कर रहा था. बताया गया कि दो दिन पहले मृतक की होटल स्टाफ के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद स्थिति मारपीट में तबदील हो गई. मारपीट में मृतक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मृतक के साथ मारपीट होते हुए देखी जा सकती है. आरोप है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते पूरी वारदात उसमें कैद नहीं हुई है.

कैशियर की हत्या

मृतक के पिता द्वारा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. फिलहाल मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए एलएलबी की पढ़ाई के साथ-साथ होटल में कैशियर की नौकरी किया करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.