ETV Bharat / city

गाजियाबाद: परिवार को गन प्वाइंट बनाया बंधक, और कारोबारी से लूट लिए 96 लाख!

author img

By

Published : May 26, 2021, 9:03 PM IST

गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका सिटी (Tronica city ) से गन प्वाइंट( gun point) पर युवक को बंधक बनाकर डकैती (Hostage robbery) का एक मामला सामने आया है. जहां 6 बदमाशों ने परिवार के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर तकरीबन 96 लाख रुपये की डकैती (Robbery) को अंजाम दिया.

Hostage robbery at gunpoint in Tronica city of Ghaziabad
96 लाख की डकैती

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका सिटी (Tronica city ) इलाके से दिनदहाड़े डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है. जहां एक कारोबारी के घर 6 बदमाशों ने 40 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और तकरीबन इतनी ही कीमत के जेवर की लूटपाट की. पूरी डकैती करीब 96 लाख रुपये की बताई जा रही है. परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने इस वारदात अंजाम दिया.

गन प्वाइंट पर डकैती

गन प्वाइंट पर लड़के को बंधक बनाया

पीड़ित ने बताया कि 3 बदमाश बाइक पर आए और घर में मौजूद 16 साल के लड़के को गन प्वाइंट पर बंधक (Hostage robbery) बना लिया. जिसके बाद परिवार काफी दहशत में आ गया. पीड़ित परिवार ने हाल ही में एक प्लॉट बेचा था, और दूसरा प्लॉट खरीदने के लिए 40 लाख रुपए से ज्यादा की रकम घर में रखी थी. शायद इसकी जानकारी बदमाशों को मिल गई थी. बदमाशों पीड़ित महिला के पहने हुए गहने भी उतरवा लिए.

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: बंटी और बबली की जोड़ी गिरफ्तार, 2 बैंकों को लगाया था करोड़ों का चूना

गेट से जबरदस्ती दाखिल हुए बदमाश

घर में दाखिल होने के लिए बदमाशों ने बाहर से ही पीड़ित के भतीजे को गन प्वाइंट पर (Hostage robbery) लेकर अंदर आए और घर में घुसते ही बेटे को बंधक बना लिया. इसके बाद वह घर के ऊपरी हिस्से में गए जहां पर प्लाट के रुपए अलमारी में रखे हुए थे. बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि रुपए कहां रखे हुए हैं. साथ ही निचले हिस्से में भी कैश और जेवर समेट कर आसानी से बदमाश फरार हो गए. वारदात पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर ही अंसल कॉलोनी की है. वारदात के बाद पूरे ट्रॉनिका सिटी (Tronica city ) क्षेत्र में दहशत का माहौल है.



छोटे खान और उनका परिवार जॉइंट फैमिली है

पीड़ित छोटे खान का कहना है कि उनका परिवार जॉइंट फैमिली में रहता है. निचले हिस्से में छोटे और उनकी पत्नी रहते हैं. जबकि ऊपरी हिस्से में भाई और उनकी फैमिली रहती है. बदमाशों को घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी. सभी बदमाशों ने मास्क पहना हुआ था और ज्यादा से ज्यादा कोशिश की गई थी कि बदमाशों का चेहरा ठीक से पहचान में ना आ सके. मौके पर पहुंची पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका सिटी (Tronica city ) इलाके से दिनदहाड़े डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है. जहां एक कारोबारी के घर 6 बदमाशों ने 40 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और तकरीबन इतनी ही कीमत के जेवर की लूटपाट की. पूरी डकैती करीब 96 लाख रुपये की बताई जा रही है. परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने इस वारदात अंजाम दिया.

गन प्वाइंट पर डकैती

गन प्वाइंट पर लड़के को बंधक बनाया

पीड़ित ने बताया कि 3 बदमाश बाइक पर आए और घर में मौजूद 16 साल के लड़के को गन प्वाइंट पर बंधक (Hostage robbery) बना लिया. जिसके बाद परिवार काफी दहशत में आ गया. पीड़ित परिवार ने हाल ही में एक प्लॉट बेचा था, और दूसरा प्लॉट खरीदने के लिए 40 लाख रुपए से ज्यादा की रकम घर में रखी थी. शायद इसकी जानकारी बदमाशों को मिल गई थी. बदमाशों पीड़ित महिला के पहने हुए गहने भी उतरवा लिए.

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: बंटी और बबली की जोड़ी गिरफ्तार, 2 बैंकों को लगाया था करोड़ों का चूना

गेट से जबरदस्ती दाखिल हुए बदमाश

घर में दाखिल होने के लिए बदमाशों ने बाहर से ही पीड़ित के भतीजे को गन प्वाइंट पर (Hostage robbery) लेकर अंदर आए और घर में घुसते ही बेटे को बंधक बना लिया. इसके बाद वह घर के ऊपरी हिस्से में गए जहां पर प्लाट के रुपए अलमारी में रखे हुए थे. बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि रुपए कहां रखे हुए हैं. साथ ही निचले हिस्से में भी कैश और जेवर समेट कर आसानी से बदमाश फरार हो गए. वारदात पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर ही अंसल कॉलोनी की है. वारदात के बाद पूरे ट्रॉनिका सिटी (Tronica city ) क्षेत्र में दहशत का माहौल है.



छोटे खान और उनका परिवार जॉइंट फैमिली है

पीड़ित छोटे खान का कहना है कि उनका परिवार जॉइंट फैमिली में रहता है. निचले हिस्से में छोटे और उनकी पत्नी रहते हैं. जबकि ऊपरी हिस्से में भाई और उनकी फैमिली रहती है. बदमाशों को घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी. सभी बदमाशों ने मास्क पहना हुआ था और ज्यादा से ज्यादा कोशिश की गई थी कि बदमाशों का चेहरा ठीक से पहचान में ना आ सके. मौके पर पहुंची पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.