नई दिल्ली: भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, जिनकी शहादत पर आज हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुरादनगर पार्टी कार्यालय पर जवानों के लिए 2 मिनट का मौन और पुष्प अर्पित करते हुए देशभक्ति के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.
'जवानों की शहादत का बदला लेना होगा'
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का कहना है कि उनका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि हमें ऐसे चुप नहीं बैठना चाहिए, हमें अपने 20 जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए और कम से कम चीन के 2 हजार सैनिक मारने चाहिए.
घटना पर हो तुरंत कार्रवाई
इसके साथ हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा है कि इस घटना पर तुरंत कार्रवाई हो क्योंकि इस घटना से देश का बच्चा-बच्चा आहत है.